महासभा की डेढ़ दर्जन से अधिक सर्कल सभाओ के चुनाव सम्पन्न I

राजसमन्द

माद । 2 । अप्रैल। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव के क्रम में चौथे चरण में जयपुर शाखा सभा सहित 19 सर्कल सभाओं के चुनाव सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त किशोरसिंह काछबली ने जानकारी दी कि अब तक चार चरणों मे 141 सर्कल सभाओं एवम शाखा सभाओं के चुनाव हो चुके हैं। कुछ सर्कल सभाओ के चुनावों हेतु मनोनीत चुनाव अधिकारियों ने विशेष कारणों से अलग से चुनाव तिथियों की अनुमति मांगी है जिस पर चुनाव आयुक्तों की पूर्ण बैठक में विचार करके अनुमति दे दी गई है। रविवार को चौथे चरण में महासभा के वरिष्ठ महामंत्री प्राचार्य मानसिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता माधुसिंह बरजाल, जयरामसिंह गहलोत, सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी पन्नेसिंह जोड़किया, जयपुर शाखा सभा के संयोजक पूरनसिंह, व्याख्याता लक्ष्मणसिंह सारण, भीमसिंह सूरत, बैंक मैनेजर लक्ष्मणसिंह जयपुर, मनोहरसिंह भभाण, बदनोर सम्भाग अध्यक्ष प्रतापसिंह, प्रधान कोषाध्यक्ष प्रकाशसिंह रावत ने विभिन्न सर्कल चुनाव स्थलों पर पहुंचकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।