चौरीचौरा थानाक्षेत्र में अनमोल होटल पर हंगामा

  • चौरीचौरा थानाक्षेत्र में अनमोल होटल पर हंगामा

चौरीचौरा। चौरीचौरा के फुटहवाइनार स्थित अनमोल होटल पर बुधवार को घंटों हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि होटल के अंदर अनैतिक गतिविधियाँ चल रही हैं, और प्रशासन के संरक्षण में यह सब हो रहा है।

एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसकी पत्नी होटल अनमोल में किसी अन्य व्यक्ति के साथ मौजूद है। जब तक डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, होटल के सामने सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आया।

चौरी चौरा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए होटल से नौ जोड़ों को हिरासत में लिया। क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा, अनुराग सिंह ने बताया कि होटल की जांच की गई। होटल के मालिक से आवश्यक कागजात मांगे गए, जो वह उपलब्ध नहीं करा सका। पकड़े गए लोगों को उनके परिजनों को हिदायत देते हुए सुपुर्द किया गया।

इस घटना से स्थानीय समुदाय में असंतोष बढ़ता जा रहा है, और लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके।