फिरोजपुर।उत्तर रेलवे जोन की तरफ से 7 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया

फिरोजपुर।चितरंजन पश्चिम बंगाल में आयोजित 14वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैंपियनशिप 23 से 25 सितम्बर में विभिन्न जोनों के प्रतिभावान महिला व पुरुष तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। जिसमें उत्तर रेलवे जोन की तरफ से 7 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया, जिसमें फिरोजपुर मंडल के 4 तीरंदाज शामिल थे।उत्तर रेलवे की टीम में फिरोजपुर मंडल के सुखमनी बाबरेकर,सिमरनजोत सिंह, मिस जसविंदर कौर तथा मिस परवीना शामिल थे। इस चैंपियनशिप में फिरोजपुर मंडल के तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 7 पदक जीते। इन 7 पदकों में चार स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांस्य पदक है। ये चारों तीरंदाज भारतीय रेलवे की नेशनल टीम में चयनित है, जो इस वर्ष दिसम्बर माह में राँची में होने वाली सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में अपना वर्चस्व दिखाने की कोशिश करेंगे।सुखमनी बाबरेकर सीसीटीसी के पद पर अमृतसर में,सिमरनजोत सिंह सीसी टीसी के पद पर फिरोजपुर कैंट में,मिस जसविंदर कौर मंडल कार्यालय फिरोजपुर के वाणिज्य शाखा में क्लर्क के पद पर तथा मिस परवीना मंडल कार्यालय फिरोजपुर के कार्मिक शाखा में कार्यालय अधीक्षक के पद पर नियुक्त है। इस टूर्नामेंट में उत्तर रेलवे की तरफ से तीरंदाजी की कोच मिस सतबीर कौर थी जो तीरंदाजी की पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी है तथा वर्तमान में अमृतसर रेलवे स्टेशन पर टीटीआई के पद पर कार्यरत है।मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने उनको बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह पूरी लगन के साथ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फिरोजपुर मंडल का नाम रोशन करते रहे। मंडल खेल अधिकारी उचित सिंघल तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।