फिरोजपुर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी के मार्गदर्शन से 1 से 15 अक्टूबर तक चला सघन चेकिंग अभियान

फिरोजपुर रेल मंडल में त्योहारों के दौरान बेटिकट यात्रियों पर कसी नकेल पहले ही रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए योजना तैयार की थी। इस योजना के तहत रेलवे बोर्ड ने 01 से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे।
यह कार्रवाई रेलवे अधिनियम 1989 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है ताकि समय रहते तैयारी की जा सके। वहीं अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जोकि मंडल और जोनल स्तर पर इस अभियान की निगरानी करेंगे और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों का मार्गदर्शन भी करेंगे।इस कार्य में उन माहिर कर्मचारियों को लगाया जाएगा जोकि पहले भी अभियान का हिस्सा रहे हैं और उनकी कार्यशैली की बद्दौलत रेलवे को करोड़ों रुपये का जुर्माना राजस्व के रुप में मिला था। तो वहीं नवरात्रि और दशहरा पर्व पर इस बार भी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक फिरोजपुर मंडल में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया की नवरात्रि और दशहरे पर्व को देखते हुए रेलवे ने निर्देश जारी किए थे। इसके तहत एक से 15 अक्टूबर और आगामी दीवाली और छठ पूजा को लेकर 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि बिना टिकट व अनाधिकृत यात्रियों की धरपकड़ की जा सके।तो वहीं 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बिना टिकट 18121 यात्री पकड़े गए। जिनके पास से एक करोड़ छः लाख इक्यावन हजार तीन सौ इक्यावन रुपये, जुर्माना वसूला गया।