फिरोजपुर में रेलवे के विभिन्न विभागों के स्टाफ के सहयोग से माँ दुर्गा का भव्य पूजन किया

फिरोजपुर दुर्गा पूजा समिति शारदीय नवरात्र में फिरोजपुर शहर में माँ दुर्गा पूजा समिति, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर के द्वारा ड्राईवर एवं गार्ड रनिंग रूम, फिरोजपुर के समीप माँ दुर्गा पूजा की मूर्ति स्थापित करके 03 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नव रूपों की पूजा की जा रही है । देवी दुर्गा के नौ रूप है- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी, व सिद्धिदात्री।माँ दुर्गा पूजा समिति, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर में रेलवे के विभिन्न विभागों के स्टाफ के सहयोग से माँ दुर्गा का भव्य पूजन किया जा रहा है । माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ श्री गणेश,कार्तिकेय, माँ लक्ष्मी माँ, सरस्वती व शंकर की भी प्रतिमा स्थापित करके पूजन किया जा रहा है। इन मूर्तियों का निर्माण बंगाल के ख्यातिप्राप्त मूर्तिकार से करवाया गया है। पूजन कार्य को निर्विघ्न रूप से करने के लिए प्रयागराज से आचार्य पुनीत कुमार मिश्र एवं आचार्य विद्याशंकर तिवारी को बुलाया गया है।03 अक्टूबर को मूर्ति एवं कलश स्थापित कर माँ दुर्गा के प्रथम रूप माता शैलपुत्री का पूजन किया गया । 09 अक्टूबर बुधवार को बजे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू द्वारा माँ दुर्गा का पट खोलकर इसका उद्घाटन किया गया और उन्होंने माँ दुर्गा के सप्तम रूप कालरात्रि की विधिवत पूजा कर उनकी आरती की। 10 अक्टूबर को माता के भक्तों ने माँ दुर्गा के अष्टम रूप महागौरी की विधिवत पूजा कर उनकी आरती की तथा रात्रि जागरण कर माता का आशीर्वाद लिया। 11 अक्टूबर को माँ दुर्गा के नवम रूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ-साथ कन्या पूजन भी होगी और रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।12 अक्टूबर विजयदशमी को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। 13 अक्टूबर को विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माता के भक्तगण प्रसाद ग्रहण हेतु सादर आमंत्रित है।माँ दुर्गा पूजा समिति, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर के सक्रिय सदस्य धर्मेन्द्र कुमार,ए. के. सिंह,रमाकांत सिंह,ब्रजेश यादव,एम.डी. श्रीवास्तव,विक्रांत कुमार,राज नारायण,दीपक कुमार,मदन सिंह,सतेन्द्र कुमार,मनदीप कुमार,आलोक कुमार,अनूप मिश्र,आशीष,दिलीप,अमित,मिथिलेश एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से पूजा का संचालन किया जा रहा है।