फिरोजपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर खाद्य स्टालों का गहन निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच की गई।

फिरोजपुर।स्वच्छ आहार दिवस पर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर खाद्य स्टालों का गहन निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच की गई।

भारतीय रेलवे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान चलाया जा रहा है। फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 9 और 10 अक्टूबर को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया। स्वच्छ आहार दिवस दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों यथा फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी व जालंधर कैंट, फगवाड़ा, ब्यास, पठानकोट जंक्शन व पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कप्तान तुषार महाजन, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आदि के खाद्य स्टालों का गहन निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच वाणिज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा किया गया। स्टालों पर तैनात वेंडर्स के चिकित्सा प्रमाण पत्रों तथा डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों के पैकेट पर अंकित समाप्ति तिथि की जाँच की गई। वेंडर्स को सलाह दी गई कि वे कोई भी एक्सपायरी तिथि वाली पैक्ड खाद्य सामग्री नहीं बिक्री करेंगे। साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखेंगे। ट्रेनों के पैंट्री कार में भी वाणिज्य स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया गया ताकि रेलयात्रियों को स्वास्थ्यकर भोजन मिले। ट्रेनों में यात्रियों से खान-पान की गुणवत्ता के सम्बन्ध में उनकी फीडबैक भी लिया गया।