जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्राम चौपाल के पश्चात ग्राम पंचायत चकौर की शासकीय गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्राम चौपाल के पश्चात ग्राम पंचायत चकौर की शासकीय गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने भूसा स्टाक, गोवंशों की संख्या, पेयजल,शेड,चरही, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। जिसमें सचिव तथा पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गौशाला में 150 गोवंश संरक्षित हैं, जिनके लिए भूसा की पर्याप्त व्यवस्था है, जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा सचिव को निर्देश दिए की गोवंशों को खिलाने के लिए हरा चारा की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे एवं साफ सफाई अच्छे ढंग से कराई जाए गोवंशों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ श्री सौरभ यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र ,खंड विकास अधिकारी मऊ श्री राम जी मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी मऊ, सचिव श्री दुर्गेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।