नि.विधायक दिनेश मिश्रा तुलसी जन्मोत्सव मे हुए सम्मिलित

तुलसी भक्त नि. विधायक दिनेश मिश्रा ने परम पूज्य गुरुदेव श्री रामदास महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युग परिवर्तन युग प्रणेता और संपूर्ण विश्व को अपनी स्वरचित श्रीमद् रामचरितमानस से प्रकाशित करने वाले संत शिरोमणि तुलसी बाबा के जन्मोत्सव में मेरा सम्मिलित होना निश्चित ही मेरे लिए बहुत ही खुशी हर्ष और सौभाग्य की बात है

नि. विधायक दिनेश मिश्रा चित्रकूट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की मैं तुलसी जन्म जयंती महोत्सव में तन मन और धन से समर्पित हूं।

परम पूज्य गुरुदेव भगवान के सानिध्य में मुझे तुलसी जन्म जयंती महोत्सव में सम्मिलित होने का जो परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं राजापुर नगर वासियों का और गुरुदेव महाराज जी को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।