थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नामजद अभियुक्तों को मय 20 अदद एंगिल लोहा कुल वजन 325 किग्रा के साथ गिरफ्तार किया

थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नामजद अभियुक्तों को मय 20 अदद एंगिल लोहा कुल वजन 325 किग्रा के साथ गिरफ्तार किया*

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में थाना बरगढ़ प्रभारी राम आसरे के अथक प्रयासों से ग्लास फैक्ट्री सी0एफ0जी0 कम्पनी में लोहे के एंगिल की हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 आरोपी अभियुक्तों को 20 अदद एंगिल लोहा कुल वजन 325 किग्रा एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा नं0 UP 96 T 6031 के साथ गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्तों के नाम पता का विवरण-*

1.अनूप आदिवासी पुत्र छेदीलाल निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट

2.अरुण उर्फ दादू पुत्र कैलाश आदिवासी निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट

3.मुनेन्द्र उर्फ भूक्कू चमार पुत्र मुन्नालाल चमार निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट

*गिरफ्तारी का स्थान,दिनाँक व समयः-*

कल्चिहा मोड़ बरगढ़,दिनाँक 18.08.2025,22.25 बजे

*संक्ष

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 18.08.2025 को वादी मुन्नीलाल पुत्र रामदास आदिवासी निवासी ग्राम सिंगल पुरवा मजरा कोलमजरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दिया गया कि वह सीएफजी कम्पनी ग्लास फैक्ट्री बरगढ़ में प्राइवेट चौकीदार का काम करता है दिनांक 18.08.2025 को जब वह सुबह ड्यूटी पर गया तो देखा कि फैक्ट्री के अन्दर रखा लोहा वहाँ से गायब था मैने गेट की तरफ देखा तो ई-रिक्शा नं0 UP 96 T 6031 तेजी से गेट की तरफ जा रहा था मैने रोकने के लिये कहा तो 1.अनूप आदिवासी पुत्र छेदीलाल निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट

2.अरुण उर्फ दादू पुत्र कैलाश आदिवासी निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 3.मुनेन्द्र उर्फ भूक्कू चमार पुत्र मुन्नालाल चमार निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट सभी ई-रिक्शा व बैटरी छोड़कर भाग गये जिसमें लोहा एंगिल लदा है जिन्हे चोरी करके ले जा रहे थे । इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 74/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 1.अनूप आदिवासी पुत्र छेदीलाल निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 2.अरुण उर्फ दादू पुत्र कैलाश आदिवासी निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 3.मुनेन्द्र उर्फ भूक्कू चमार पुत्र मुन्नालाल चमार निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ को चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उ0नि0 राधेश्याम सिंह मय हमराहीगण घटनास्थल पर पहुंचकर ई-रिक्शा नं0 UP 96 T 6031 की तलाश किया परन्तु ग्लास फैक्ट्री के गेट के सामने ई-रिक्शा नही मिला तत्पश्चात जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि एक रिक्शा पर लोहे के कुछ एंगिल रखकर तीन व्यक्ति कल्चिहा मोड़ पर खडें है जो किसी कबाड़ी को बेचने की फिराक में है सूचना पर उ0नि0 राधेश्याम सिहं मय हमराहीगण कल्चीहा मोड़ के पास पहुंचे तो देखा की एक ई-रिक्शा खडा है जिसके आगे वाली सीट पर एक चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे है। हिकमत अमली से रिक्शा से उतारकर तीनो का नाम पता पूछा गया तो तीनो ने अपना नाम क्रमश: 1. अनूप आदिवासी पुत्र छेदीलाल निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 2.अरुण उर्फ दादू पुत्र कैलाश आदिवासी निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 3.मुनेन्द्र उर्फ भूक्कू चमार पुत्र मुन्नालाल चमार निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट बताया। तत्पश्चात ई-रिक्शा में लदे एंगिल लोहा के बारे में पूछा गया तीनों ने अपनी गलती की माफी मांगते हुये बताया कि फैक्ट्री कल्चीहा से ये लोहा चोरी किये है। पूर्ण विश्वास हो जाने पर कि मुकदमा उपरोक्त से सम्वन्धित माल व मुल्जिम तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा नं0 UP 96 T 6031 ही है। तत्पश्चात अपराध बोध से अवगत कराकर तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया।