मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की तैयारियां तुलसी जन्म भूमि राजापुर धाम पर चोरों पर चल रही है एडीएम ने लिया जायजा

उपजिलाधिकारी राजापुर राम ऋषि रमन का गरजा बुलडोजर एसडीएम दिखे फुल एक्शन मूड में।तुलसी जन्म जयंती महोत्सव राजापुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना लगभग तय।एडीएम उमेश कुमार निगम व एडीएम नमामि गंगे यस के यादव ने किया औचक स्थलीय निरीक्षण।एसडीएम राजापुर राम ऋषि रमन दिखे एक्शन मूड में उपजिलाधिकारी राजापुर राम ऋषि रमन तुलसी जन्म कुटीर तुलसी मंदिर को जाने वाले सकरे व संकीर्ण रास्ते पर लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर चलाएं बुलडोजर।एसडीएम राजापुर राम ऋषि रमन ने कहा राजापुर की सड़के अतिक्रमण मुक्त होंगी।तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के आने के प्रोग्राम को लेकर नगर वासियों में साफ़ उत्साह देखा जा सकता है।