महापुरूषों की जयन्ती में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

शाहनुर आलम पत्रकार सहित 4 लोगो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

फतेहपुर।2/10/24 को प्रातः 9 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीबी अस्पताल में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।सर्वप्रथम चेयरमैन व आजीवन सदस्यों ने सिविल लाइन्स स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।सभी सदस्य महात्मा गांधी अमर रहें, शास्त्री जी अमर रहें, वन्देमातरम,भारतमाता की जय के उद्घोष लगा रहे थे।ततपश्चात चेयरमैन द्वारा टीबी अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण किया गया।उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।फिर गोद लिए गए 11 टीबी मरीजों व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए 10 कुष्ठ रोगियों को उपस्थित आजीवन सदस्यों द्वारा पोषण सामग्री किट प्रदान की गई। किट में मूंगफली के दाने,चना,सत्तू,गुड़,बॉर्नवीटा दिए गए।यह पोषण सामग्री रोगियों को उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी।साथ ही श्याम नर्सिंग होम व ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में 4 रक्तदान व 5 लोगों ने रेडक्रॉस द्वारा आयोजित अगले शिविर के लिए पंजीकरण भी कराया।रक्तदानियों में राजकरन चितौरा प्रधान,अखिलेश परिहार असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर यूनाइटेड इंश्योरेंस,शाहनूर आलम पत्रकार,कुलदीप सिंह लोधी ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।सभी रक्तदानियों को चेयरमैन व प्रवीणप्रसून श्याम ब्लड सेंटर इंचार्ज द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सभासद विनय तिवारी, पुष्पराज पटेल,जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन,टीबी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार,सचिव अजीत सिंह,संरक्षक महेंद्र शुक्ल,सलाहकार संजय कुमार,सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव,वेदप्रकाश गुप्ता, गोरेलाल,वसीम खान,भक्तदास, पुनीत वीर विक्रम,चैतन्य कुमार,नरेंद्र सिंह सहित तमाम आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।