चकिया- एसडीएम दिव्या के नेतृत्व में लतीफशाह डैम पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,नायब तहसीलदार,सीओ व कोतवाल ने किया निरीक्षण 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नौगढ़ बांध से छोड़ा गया पानी मूसाखाड़ से होते हुए लतीफशाह डैम से ओवरफ्लो होकर गिरने के बाद तेज बारिश के दौरान ही सैलानी काफी संख्या में बांध पर पहुंचने लगे। और 2 फीट गिरते पानी का दीदार करने के साथ ही उसके नीचे जाकर फोटो खींचवाने और नहाने का काम भी शुरू कर दिए। जहां थोड़ी सी लापरवाही में सैलानियों की जान को खतरा होने की संभावना रहती है।

पानी गिरने के साथ ही सैलानियों की बढ़ रही संख्या और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय तहसील प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। एसडीएम दिव्या ओझा के नेतृत्व में स्थानीय तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जलप्रपातों पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण करने के साथ ही जानकारी ले रही है। इसी क्रम में लतीफशाह बांध पर पहुंचकर मंगलवार को एसडीएम दिव्या ओझा ने तहसील में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ चारों तरफ निरीक्षण कर बांध पर पहुंच रहे सैलानियों को पानी की तरफ ना जाने और दूर से ही आनंद उठाने की हिदायत देने के साथ ही जान जोखिम में डालकर कोई भी कार्य न करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने प्वाइंट पर लगकर सैलानियों पर नजर बनाए रखें। और गिरते पानी की तरफ जाने से सैलानियों को पूरी तरह से रोकें।

सीओ राजीव कुमार सिसोदिया ने कहा कि सैलानियों को लगातार गिरते पानी की तरफ ना जाने की सलाह दी जा रही है पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचकर उन्हें रोक रहे हैं। हर हाल में सैलानियों को पानी में नहाने नहीं दिया जाएगा केवल दूर से ही सैलानी गिरते पानी और यहां की आकर्षक छवि का आनंद उठा पाएंगे।

इस दौरान नायब तहसीलदार आशुतोष राय, कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति लेखपाल लोकेश कुमार द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।