आर.पी.एफ ने चलाया जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को किया जागरूक।

डीडीयू नगर । डीडीयू मण्डल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल जतिन वी राज के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत व टीम ने डीडीयू स्टेशन के आसपास के गांवों में एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य चलती गाड़ियों की चैन पुलिंग, पत्थर फेंकने और रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने से संबंधित खतरों के प्रति लोगों को सचेत करना था।

स्थानीय गांवों धरना, छितमपुर और सिकटियाँ में आयोजित सभाओं में बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर काम करते समय अधिकृत रास्तों का ही उपयोग करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। अभियान के दौरान, स्थानीय निवासियों, बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

इस जागरूकता अभियान में सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र नाथ राय, प्रधान आरक्षी आर के सुब्रमण्यम, आरक्षी भूपेंद्र यादव, विजय सिंह और इरफान खान शामिल थे। अभियान में बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी और न्यायालय द्वारा दंडित किया जाएगा।

इस पहल से लोगों में रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और रेलवे परिवहन को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।