मुगलसराय में 9 सितंबर को मां काली के वार्षिक श्रृंगार का भव्य आयोजन: पूजा,भंडारा और जागरण।

डीडीयू नगर ।मुगलसराय माता काली धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट मुगलसराय, जिला चंदौली द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी प्राचीन मां काली के वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया जा रहा है। 9 सितंबर 2024, सोमवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पूजा पाठ और हवन का आयोजन होगा।

दोपहर 11 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके बाद, दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक हरिकीर्तन और 4 बजे से 5 बजे तक भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि 6 बजे से 12 बजे तक मां का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें चंदौली जनपद और आस-पास के क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक और गायिका देवी गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर की जानकारी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल और भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने साझा की है।