एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री से पत्रकार बीमा प्रीमियम की राशि कम करने का किया अनुरोध।

भोपाल । एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन पत्रकारों के लिए म प्र सरकार की लाई गई बीमा योजना का स्वागत करती आई है, लेकिन इस साल जो बीमा प्रीमियम बढ़ाई गई है, उसमें जिस तरह से बढ़ोतरी की गई है, वो एक पत्रकार के लिए बहुत ज्यादा है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख अनुरोध किया है कि हर साल की तरह इस साल भी बीमा प्रीमियम की राशि कम की जाए, हर साल की तरह इस साल भी पत्रकारों के हित में आपका फैसला स्वागत योग्य होगा ।मध्य प्रदेश में हजारों पत्रकार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है जिससे बढ़े हुए प्रीमियम का बोझ उठा सकेंगे । इसी के 20 सितंबर को बढ़ाकर 30 सितंबर किया जाना उचित होगा।एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, कार्यकारी अध्यक्ष संदीप पाठक, संगठन महासचिव प्रवाल सक्सेना, भोपाल जिला अध्यक्ष सरस्वती चंद्र, संभागीय अध्यक्ष रमेश जोशी, संभागीय उपाध्यक्ष सुश्री राखी बाला, आरती परिहार रायसेन जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी, जिला महासचिव दिनेश चौरसिया सहित अन्य सदस्य और प्रदेश के पदाधिकारियों तथा ग्रामीण अंचल के पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष से मोबाइल पर बात कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध करने का निवेदन किया है कि बीमा राशि पूर्ववत की जावे। पिछले साल की तरह इस बार की प्रीमियम राशि भी उतनी ही की जाए ।
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव जी के पिताजी के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।