प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त जारी की जाएगी।

राजगढ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी की अध्यक्षता में जमशेदपुर (झारखण्ड) में 15सितम्बर योजित होने वाला कार्यक्रम अब 17 सितम्?बर को भुवनेश्वर (ओड़िशा) में किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 10 लाख हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त जारी की जाएगी। प्रदेश में 02 अक्?टूबर, 2023 के उपरांत पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया जायेगा। प्राप्?त जानकारी अनुसार जिले की समस्?त विकासखण्?डों में जैसे ब्?यावरा विकासखण्?ड अंतर्गत 530 पूर्ण आवास में गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्?ड खिलचीपुर में 1296, विकासखण्?ड नरसिंहगढ़ में 449, विकासखण्?ड राजगढ़ में 896, विकासखण्?ड सारंगपुर में 243 तथा विकासखण्?ड जीरापुर में 552 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा।मुख्?य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्?वी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस अवसर पर सभी पूर्ण आवासों का जिला जनपद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश के आयोजन की तैयारिया सुनिश्चित की जाएंगी। प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही सम्मिलित होगें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबियां सौपी जाएंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को उनके घर पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रतीक के रूप में मिठाई आदि का वितरण होगा। ग्राम सभा आयोजित कर नवीन हितग्राहियों को जानकारी दी जाएगी। ट्वीटर हेन्डल, फेसबुक पेज पर व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म से कार्यक्रम का कैम्पेन चलाते हुऐ व्यापक प्रचार-प्रसार भी करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। गृह प्रवेश कार्यकम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया कैम्पेन चलाया जाए। जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि ग्राम स्तरीय समस्?त कर्मचारियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्?त के द्वारा गृह प्रवेश हेतु चयनित आवासों के लिए इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्?तुत करेंगे। जिसमें यह स्?पष्?ट होगा की जिन हितग्राहियों को उक्?त गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा रहा है। 02 अक्?टूबर, 2023 के बाद पूर्ण हुए आवासों को ही इस कार्यक्रम में लिया जाएगा।