दीनबंधु सिन्हा  कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित* 

धमतरी!शासकीय प्राथमिक शाला खरतुली के प्रधानपाठक दीनबंधु सिन्हा को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचार एवम विभिन्न गतिविधियों के लिए कलिंगा यूनिवर्सिटी के सभागार में मुख्यातिथि आलोक शुक्ला पूर्व शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम कलिंगा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गांधी जी के आतिथ्य में विशेष सम्मान समारोह में शाल मोमेंटो ,एवम प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस उपलब्धि से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार,शाला प्रबंधन समिति,पालक गण, गांव के गणमान्य जनों ,इष्ट मित्रो,शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाइयाँ प्रेषित किया है।इसके पूर्व इन्हें मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण पुरष्कार शिक्षा दूत,सर गौरी शंकर श्रीवास्तव बेस्ट शिक्षक पुरष्कार,समरसता मचान द्वारा सम्मान,जनकल्याण सेवा समिति द्वारा सम्मान,धमतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा सम्मान,रोटरी क्लब द्वारा सम्मान,महिला असोसिएशन धमतरी द्वारा सम्मान, प्रज्ञा मंडल मुजगहन,युवास्टर सेवा समिति खरतुली,राज्य स्तरीय अक्षय अलंकरण पुरष्कार रायगढ़,एवम राज्यपाल पुरष्कार 2023 से सम्मानित हो चुके है।