राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 35 किलोमीटर के अन्तर्गत रहने वाले मूल निवासियों को टोल टैक्स छूट देने कि चेतावनी - ओंकार साहू। ‌

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि धमतरी - रायपुर फोरलेन कि सुविधा मेरे धमतरी विधानसभा के जनता के जेब पर भारी पड़ रहा है क्योंकि मरे धमतरी शहर से सैकड़ों लोगों का निजी वाहनों का आवागमन मरौद टोल टैक्स से होता है । धमतरी विधायक ओंकार साहू नेशनल राजमार्ग अथारिटी से मांग करता है कम से कम मेरे धमतरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव व धमतरी शहर जो 35 किलोमीटर कि दायरे में आता है उनका टोल टैक्स में छूट के लिए पास जारी किया जाएं। नहीं धमतरी विधायक ओंकार साहू द्वारा धमतरी विधानसभा के जनता के हित को ध्यान में रखते नेशनल हाईवे में चक्का जाम किया। भले ही धमतरी - रायपुर फोरलेन बाइपास की सुविधा से निश्चित आवागमन आसान? हुआ है । पर? यह सुविधा मेरे धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जनता पर भारी पड़ रहा है। क्योंकि लोकल वाहनों को कोई राहत नहीं मिल रहा है। कार या हल्के वाहनों के आवागमन पर भी लोगों को 195 रू टैक्स पटाना पड़ रहा है चूंकि टोल प्लाजा लगभग धमतरी शहर से 30 कि. मी. कि दूरी पर बना है। मेरे धमतरी धमतरी कि जनता आवाज उठा रहे हैं कि लोकल वाहनों से टोल टैक्स न लिया जाए। धमतरी शहर से सैकड़ों लोग निजी वाहनों से आवागमन करते हैं। उन्हें टोल वसूली रास नहीं आ रहा है इसलिए धमतरी विधायक ओंकार साहू आंदोलन कि तैयारी में है। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बताया कि धमतरी में रेल लाइन कि सुविधा भी नहीं होंने के कारण लोगों को मजबूरी में सड़क मार्ग का उपयोग करना पड़ता है और धमतरी शहर का मार्केट पूरी तरह रायपुर पर निर्भर है इसलिए रोजाना सड़क मार्ग से व्यापारी आवागमन करते हैं। धमतरी विधायक ओंकार साहू चाहते हैं कि मरौद टोल नाका में धमतरी वाहनों को टोल टैक्स फ्री किया जाएं। क्योंकि मेरे धमतरी विधानसभा वासियों को टोल टैक्स पटाना भारी पड़ रहा है । अगर लोगो से इसी तरह टैक्स वसूली करेंगे तो लोग फोरलेन छोड़कर अन्य मार्ग से आवागमन करने लग जाएंगे और फोरलेन कि सुविधा से धमतरी वासी वंचित रह जाएंगे। धमतरी विधायक ओंकार ने कहा रही बात सड़क खर्चे कि वह बाहरी वाहनों से निकल जाएगा क्योंकि यह मार्ग बस्तर से राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली मार्ग है। जिसमें रोजना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लोकल वाहनों टोल टैक्स माफ करने नेशनल राजमार्ग अथारिटी पर ज्यादा भार नहीं आएगा ?। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि धमतरी लोकल वाहनों के टोल टैक्स फ्री नहीं किये जाने धमतरी विधायक ओंकार साहू द्वारा धमतरी नेशनल हाइवे ब्लाक किया जाएगा।