बन रहा ट्रामा सेन्टर

धमतरी:-जिला अस्पताल धमतरी में ट्रामा सेंटर खुल जाएं ऐसा धमतरी वासियों कि मांग था। जो आज धमतरी विधायक ओंकार साहू के सफल प्रयास से मंजूरी मिल गई है और अब बनने जा रहा है जो जिला अस्पताल के न्यू वार्ड में 4.37 करोड़ कि लागत से बनेगी । स्पेस्लिस्ट डाक्टरों सहित त्वरित उपचार के लिए स्टाफ और पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी । ट्रॉमा सेंटर प्रारंभ होने से सड़क दुघर्टना में घायल हो जानें वाले का होगा त्वरित उपचार हो पाएगा । काफी हद तक दुर्घटना ग्रस्त लोग मौत के मुंह से बच जाएंगे। जिला हॉस्पिटल में सीजीएमसी ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा । 4 करोड़ 37 लाख कि लागत से यह यूनिट बनेगा । जिसमें सभी उपकरण व सिविल वर्क शामिल हैं। ट्रामा यूनिट में हड्डी रोग विशेषज्ञ , सर्जन और निश्चेतना विशेषज्ञ के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे । सीटी स्कैन यूनिट व माड्यूलर ओटी भी बनेंगी । यह लेवल थ्री ट्रामा यूनिट होगा जिसे जिला स्तर में तैनात किया जाता है। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा गोल्डन मिनट से बच सकेंगी जान , जिला हास्पिटल में सड़क दुघर्टना व हेड इंजरी के मरीज आते हैं , उनके लिए ट्रामा सेन्टर वरदान साबित होगा । ट्रामा सेंटर नहीं होने से गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता था । ट्रामा यूनिट में गोल्डन मिनट बहूत महत्वपूर्ण होते हैं , कोई भी मरीज जब दुर्घटना ग्रस्त होता है तो उस मरीज का एक गोल्डन मिनट होता है उस दौरान अगर मरीज को तुरंत उपचार मिल जाए तो उसे बचाया जा सकता है आमतौर पर मरीज के देर हास्पिटल पहुंचने से यह गोल्डन मिनट समाप्त हो जाता है जिससे उसकी जान चली जाती है गोल्डन मिनट में मरीज को तुरंत आपरेशन थियेटर में ले जाकर उपचार किया जाता है। ट्रामा सेंटर बनने से धमतरी , बालोद , कांकेर जिला के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व में हमारे लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मिलकर मांग की गई थी । उन्होंने हमारे धमतरी जिलेवासियों कि बहु प्रतीक्षित मांग को सहज स्वीकारा है इसके लिए हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हैं।