पांचवा यूको बैंक नए भवन में हो रहा है हस्तांतरित , नए भवन के उदघाटन पर आ रहे बड़े अधिकारी

पांचवा में यूको बैंक खुले हुए लगभग 35 वर्ष हो गए है तब से अभी तक महावीर भवन स्थित पुरानी बिल्डिंग में यूको बैंक के समस्त कार्य हो रहे है लेकिन अब यूको बैंक महावीर भवन स्थित परिसर में अपने सुसज्जित नए भवन का 6मार्च 2020 सुबह 11:15 पर उदघाटन करने जा रहा है यह जानकारी पांचवा यूको बैंक शाखा प्रबंधक उदयभान सैनी ने दी ।

नई बिल्डिंग बड़े ही आधुनिक डिजाइन से लैस है और इस बिल्डिंग को सुरक्षा की दृष्टि के हिसाब से बनाया गया है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुचामन तहसील उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल जाट , अजमेर जोनल कार्यालय से विशिष्ठ अतिथि उप अंचल प्रमुख पी के चतुर्वेदी , उप अंचल प्रमुख बी के शर्मा ,निवेदक अंचल प्रमुख अंचल कार्यालय अजमेर से आर के तिवारी एवम पांचवा यूको शाखा प्रबंधक उदयभान सैनी होंगे ।

नए भवन में सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यूको बैंक के मार्गदर्शन में पांचवा जैन समाज ने बनाकर दिया है । यूको बैंक महावीर भवन के परिसर में बनी जैन समाज के द्वारा नई बिल्डिंग में अपना कार्य 6मार्च 2020 से प्रारंभ कर देगी जो सड़क से मात्र 3 से 4 फिट की ऊंचाई पर है जिसमे बड़ी आसानी से सभी उम्र दराज के लोग आ जा सकते है इसमे एक अलग से ATM कक्ष बनाया गया है जो जल्दी ही शुरू हो जाएगा जिससे आसपास के सभी लोगो को एवम बाहर से आने जाने वालों को धन निकासी में आसानी हो जाएगी।