हरदोई पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन चल रहे फरार, प्रॉपर्टी विवाद में कराई गई थी दुस्साहसिक घटना

हरदोई। पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। 30 जुलाई को शहर के पॉश इलाके में घर में घुसकर प्रॉपर्टी के विवाद में अधिवक्ता की हत्या की गई थी। जिसमें पुलिस ने अब तक 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन बदमाश फरार हैं। इन बदमाशों को चार लाख रूपये में मर्डर की सुपारी दी गई थी।

हरदोई शहर के पॉश इलाके में 30 जुलाई को वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा में बना हुआ था। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस मामले के बारे में बताया। कहा कि इस घटना में समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरे सिंह उर्फ वीरेंद्र यादव शामिल है। जिस पर पहले से 28 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने देर रात एक बदमाश नीरज को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसके पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह दुस्साहसिक घटना प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई है। जिस किराए के मकान में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा रहते थे। उसको खाली कराने के लिए चार लाख में आदित्य भान सिंह ने सुपारी दी थी। इसके बाद शराब पीकर बदमाशों ने घर में घुसकर अधिवक्ता को गोली मार दी थी। लखनऊ में इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने घटना में शामिल शूटर नीरज को पैर में गोली मारकर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपियों आदित्य भान सिंह उर्फ लालू सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरे यादव, शिखर गुप्ता, नृपेंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। इस दुस्साहसिक घटना के खुलासे के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने मल्टीपल 07 टीमों को लगाया था। जिसमें पुलिस ने शराब ठेके के सीसीटीवी और सीडीआर एनालिसिस करके घटना का खुलासा किया हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इस दुस्साहसिक घटना की पृष्ठभूमि 2011 से बन रही थी। इस प्रॉपर्टी में कुछ अन्य लोग शामिल थे लेकिन उन्होंने विड्रा कर लिया था। आदित्यभान सिंह उर्फ लालू सिंह ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस घटना को कारित कराने के लिए चार लाख रूपये में सुपारी दी थी। जिसमें 1.40 लाख रूपये बदमाशों के पास पहुंच गए थे। इसके बाद शराब पीकर बदमाशों ने घर में घुसकर दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस ने घटना में शामिल शूटर नीरज को पैर में गोली मारकर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपियों आदित्य भान सिंह उर्फ लालू सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरे यादव, शिखर गुप्ता, नृपेंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। घटना में वांक्षित अन्य तीन बदमाशों लल्ला, राजवीर और रामू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मल्टीपल टीम कॉम्बिंग कर रही है। जल्द ही इन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।