हरदोई पुलिस लाइन में चोरी की वारदात, सवायजपुर थानाध्यक्ष के सरकारी आवास से 35 लाख की चोरी, पुलिस कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

हरदोई। जिले की पुलिस लाइन में हुई एक बड़ी चोरी ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है। सवायजपुर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास से लगभग 35 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।
सूत्रों के अनुसार, चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर की है, जो जिला पुलिस बल का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। ऐसे में यहां चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर पुलिस लाइन गेट पर ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
इस घटना के बाद आम जनता और पुलिस कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है कि जब पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर चोरी हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।
पिछले कुछ महीनों से जिले में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। बावजूद इसके, पुलिस की कार्यशैली में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा। अब देखना यह होगा कि पुलिस विभाग अपने ही परिसर में हुई इस बड़ी चोरी का खुलासा कितनी जल्दी कर पाता है और असली दोषियों तक पहुंचता है या नहीं।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में सरकारी बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात हुई है, जो सब इंस्पेक्टर का है। जिसमें आभूषण चोरी हुए है। जिसके खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया हैं।