हरदोई में आवारा सांड की टक्कर से दो की मौत, नौ लोग घायल, मचा हड़कंप

हरदोई। जिले के हरियावां कस्बे में मंगलवार सुबह एक आवारा सांड ने लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक, हरियावां कस्बे में अचानक एक सांड पागलपन का शिकार होकर लोगों को टक्कर मारने लगा। इस हमले में 55 वर्षीय मझिली उर्फ श्यामा कुमार पुत्र बेचेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नन्हे पुत्र नारायण प्रकाश मिश्रा (47) की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। वहीं श्यामा लखन पुत्र मनोहर कहार (62) और बबलू माली पुत्र छोटे माली (50) समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष हरियावां ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।
अचानक हुई इस घटना से कस्बे में शोक और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की मांग की है।
हालांकि पशु, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने आवारा सांड को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पकड़ नहीं सकें।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पेड़ से टकराने से सांड की मौत हो गई हैं।