हरदोई में ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहाबाद-आंझी मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया गया कि मोहल्ला गढ़ी के पास एक तेज रफ्तार, ओवरलोड और ओवरहाइट गन्ना भरे ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे आ गए।
हादसे में संजीव गुप्ता (पुत्र रामशंकर गुप्ता, निवासी खत्ताजमालखां) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका साथी दीपक कुमार सिंह (पुत्र सर्वेश सिंह, निवासी बिलालपुर) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात नियंत्रित करने का प्रयास किया और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन काफी देर तक लोग जाम पर डटे रहे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल शुरू होने के बाद से ओवरलोड और ओवरहाइट गन्ना ट्रकों का आतंक बढ़ गया है, जो तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ते हैं और आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों ने प्रशासन से ऐसे ट्रकों पर सख्त कार्रवाई करने और नियमित जांच अभियान चलाने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।