हरदोई में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हालत गंभीर, फर्जी दवा और इंजेक्शन से जली पूरी त्वचा, पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार

हरदोई। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के नानकगंज झाला निवासी रामजीत ने डॉक्टर विमलेश कुमार पटेल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी शिल्पी को बुखार होने पर वह 26 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब दो बजे डॉ. विमलेश कुमार पटेल, निवासी शेखर कॉलोनी, धन्नूपुरवा रोड (थाना कोतवाली शहर) के क्लीनिक पर दिखाने ले गया था। डॉक्टर ने ₹700 लेकर एक पर्चा बनाया और अपने ही मेडिकल स्टोर से दवाइयां दी।
घर पहुंचते ही दवा खाने के कुछ ही देर बाद महिला को तेज खुजली होने लगी। घबराकर पति फिर से डॉक्टर के पास गया, जहां डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया और उसे घर भेज दिया। इसके कुछ घंटे बाद महिला के पूरे शरीर पर फफोले पड़ गए और स्थिति बिगड़ने लगी।
पीड़ित जब पुनः डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसने अपने ही पर्चे पर लिखी दवाओं पर कट लगाकर पर्चा फाड़ दिया और रामजीत को क्लीनिक से भगा दिया। इसके बाद रामजीत अपनी पत्नी को बालाजी अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
वर्तमान में पीड़ित की पत्नी लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में मरणासन्न हालत में भर्ती है, उसकी त्वचा पूरी तरह जल चुकी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने फर्जी दवाइयाँ और गलत इंजेक्शन देकर उसकी पत्नी की जान खतरे में डाल दी।
रामजीत ने पूरे प्रकरण के प्रमाणस्वरूप इलाज के दौरान ली गई तीन फोटो साक्ष्य के रूप में संलग्न करते हुए SP हरदोई से न्याय की गुहार लगाई है।