पीलीभीत में पूर्व में हुई कहासुनी की रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को गाली गलौज कर बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई,मोबाइल तोड़ा,जान से मारने की दी धमकी,शिकायत पर जहानाबाद पुलिस ने करा

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता।

पूर्व में हुई कहा सुनी की रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को गाली गलौज कर बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई।

पीड़ित युवक का मोबाइल तोड़कर जान से मारने की थी दबंगों ने धमकी।

पीड़ित आरिश पुत्र अकील अहमद निवासी निसरा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने थाना जहानाबाद पहुंचकर दबंग मोनिश, दानिश,अर्षलान पुत्रगण शकील अहमद उर्फ बुद्धा तथा शकील अहमद उर्फ बुद्धा पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ बिच्चे निवासी ग्राम निसरा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग।

थाना जहानाबाद पुलिस ने शिकायत पत्र मिलते ही घायल आरिश का मेडिकल करा कर की कानूनी कार्रवाई।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र का मामला।