हरदोई में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 8 कांवड़िए, दो की हालत गंभीर, पिकअप में लगे लोहे का पाइप छूने से हुआ हादसा

हरदोई। सावन माह में कांवड़ियों का जत्था ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से शिव शंकर मंदिर में जाने का सिलसिला चल रहा है। जिसमें बच्चे-पुरूष और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। आज शाम को कछौना क्षेत्र से एक कांवड़ियों का जत्था मेंहदीघाट जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। जब पिकअप डाला गौसगंज मार्ग खजोहना तिराहे पर पहुंचा तो लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसमें बच्चे और युवा समेत 8 कांवड़िए घायल हो गए। जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजोहना से कावड़ियों का एक जत्था शाम को जलाभिषेक के लिए मेहंदी घाट के लिए पूरे उत्साह के साथ रवाना हुआ, इसी दौरान मल्लावां से गौसगंज मार्ग पर खजोहना तिराहे पर पिकअप डाला में लगे डीजे साउंड सिस्टम के एक लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसमें पिकअप में बैठे लगभग आधा दर्जन कांवड़िए चपेट में आ गए, जिसमें बच्चे और युवा चपेट में आ गए। इस अचानक घटना से त्राहिमाम मच गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस, विवेक, पिंटू, अर्जुन का पुत्र सहित 8 लोग गंभीर रूप से चपेट में आकर झुलस गए हैं। इस घटना से पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। इस तरह से कांवड़ियों के साथ हुई अचानक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया हैं।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि यह कछौना थाना क्षेत्र के खजोहना का प्रकरण है। जहां पिकअप डाला में सवार होकर कांवड़िए जा रहे थे। जिनके डाले में लगा पाइप हाईटेंशन लाइन में टच हो गया। जिसमें 8 कांवड़िए घायल हुए है। 6 की स्थिति सामान्य है और दो का इलाज चल रहा हैं।