पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में बिना किसी आदेश के सील किया हुआ अस्पताल को खोला गया,खुले अस्पताल की वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने।

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीड़ित की शिकायत पर पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के कस्बा विलई तिराहे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगभग एक महापूर्व बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे सील किए गए मेडीस्टार अस्पताल पर एक माह में ही स्वास्थ्य विभाग हुआ मेहरबान।

बिना किसी आदेश के सील किया हुआ अस्पताल खोला गया।

खुले अस्पताल की वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल।

जानकारी देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कमलेश गंगवार मीडिया से बोले सील किया गया अस्पताल को खोलने के लिए कोई भी आदेश नहीं दिया गया है नहीं है,मुझे कोई भी जानकारी,मेरे द्वारा थाना जहानाबाद में सील किए गए अस्पताल के बारे में पूरी जानकारी थाना प्रभारी जहानाबाद को दे दी गई थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा के द्वारा भी नहीं दिया गया कोई भी जवाब।

सवालों के घेरे में खड़ा हुआ स्वास्थ्य विभाग।

पुलिस की भी लापरवाही सामने आई।

आपको बता दे कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी वीरेंद्र पाल ने अधिकारियों को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि इस अस्पताल में गर्भवती महिला का गलत तरीके से लापरवाही करते हुए ऑपरेशन किया गया, जिसमें नवजात बच्चे की मौत हो गई और गलत इलाज की वजह से गर्भवती महिला की बच्चेदानी भी बाहर निकाल दी गई, पीड़ित लगातार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अधिकारियों के यहां भटक रहा है मगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहा है,इन लापरवाह अधिकारियों की वजह से लगातार जनपद में झोलाछाप डॉक्टर और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों में गरीब अपनी जान से हाथ धो रहा है,वहीं स्वास्थ्य विभाग जमकर अस्पताल को सील करने और खोलने का खेल कर रहा है।कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ है।