नारी सुरक्षा के सारे दावे हवा हवाई,मां और तीनों बच्चों को बरामद करने में नाकाम जहानाबाद पुलिस।  8 दिन बीत जाने के बाद भी थाना जहानाबाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के अलावा नहीं की कोई सख्त करव

सारे दावे हवा हवाई,मां और तीनों बच्चों को बरामद करने में नाकाम जहानाबाद पुलिस।

8 दिन बीत जाने के बाद भी थाना जहानाबाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के अलावा नहीं की कोई सख्त करवाई।

तीन बच्चों की मां और तीनों बच्चों को गांव का ही आवारा युवक अन्ने लेकर हुआ है फरार।

पीड़ित पति नसीर ने आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत पत्र देकर थाना जहानाबाद पुलिस से लगाई तीन बच्चों और पत्नी को बरामद करने की गुहार।

सोने चांदी के आभूषण और नगदी के साथ गांव का ही युवक अन्ने लेकर हुआ फरार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

आपको बता दें यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भानडाडी के रहने वाले नसीर खान पुत्र शहीद खान ने थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर मीडिया संवाददाता को बताया है दिनांक 6 जुलाई 2024 को थाना जहानाबाद में अपनी पत्नी फरजाना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,पीड़ित नसीर खान आगे बताया है मुझे ज्ञात हुआ है कि मेरी पत्नी गुम नहीं हुई है बल्कि मेरे गांव का ही रहने वाला अन्ने पुत्र अय्यूब खां बहला फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है,मेरी पत्नी को भगबाने में अन्ने के चाचा जालिम पुत्र इसब खान तथा उसके भाई कैजुम खान,मौसम खान,आरिफ खान पुत्र गण अयूब खान निवासी ग्राम भानडाडी ने सहयोग किया है।मेरी पत्नी अपने साथ घर में रखे ₹40000 तथा तीन तोला सोना तथा दो तोला चांदी ले गई है और अपने साथ में मेरे तीन बच्चे समीर 10 वर्ष,अनस 5 वर्ष और बेटी हुमा 3 वर्ष को अपने साथ ले गई है। पीड़ित नसीर खान ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। हालांकि थाना जहानाबाद पुलिस ने दिनांक 6 जुलाई 2024 को उपरोक्त मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है।गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पीड़ित नसीर को ज्ञात होने पर कि उसकी पत्नी को गांव का ही व्यक्ति अन्ने अपने भाइयों की मदद से कहीं भगा कर ले गया है,तो पीड़ित ने थाना जहानाबाद पुलिस को उपरोक्त लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत पत्र दिया है। फिलहाल थाना जहानाबाद पुलिस ने कई दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है और ना ही बच्चे और महिला को बरामद कर पाई है।