बरेली पुलिस कप्तान का बड़ा एक्शन लापरवाह 10 पुलिस कर्मियों को किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज अपने विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए हड़कंप मचा दिया कार्य के प्रति गंभीर न होना लापरवाही करना लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर चलने को अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासन का हंटर चलाते हुए एक दरोगा एक महिला सिपाही समेत 10 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जिससे विभागीय कर्मियों में हड़कंप मच गया जो सस्पेंड किए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं आरक्षी प्रियोम सिंह नियुक्ति थाना किला जनपद बरेली जो दिनांक 11.03.2024 से लगातार गैरहाजिर आरक्षी अमित सक्सेना नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 08.03.2024 से लगातार गैरहाजिर महिला आरक्षी मीरा देवी नियुक्ति थाना कैन्ट जनपद बरेली जो दिनांक 21.02.2024 से लगातार गैरहाजिर आरक्षी अक्षय कुमार नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 12.03.2024 से लगातार गैरहाजिर आरक्षी रणधीर सिंह नियुक्ति थाना भोजीपुरा जनपद बरेली जो दिनांक 09.05.2024 से लगातार गैरहाजिर आरक्षी बोबी कुमार नियुक्त रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 10.04.2024 से लगातार गैरहाजिर आरक्षी सचिन तोमर नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक12.01.2024 से लगातार गैरहाजिर मुख्य आरक्षी प्रो० स०पु० दिवेश कुमार नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली जो दिनांक 17.06.2024 से लगातार गैरहाजिर आरक्षी स०पु० चन्द्रदत्त नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली जो दिनांक 06.06.2024 से लगातार गैरहाजिर उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह नियुक्ति यातायात पुलिस जनपद बरेली जो दिनांक 07.04.2024 से लगातार गैरहाजिर, उक्त पुलिसकर्मी काफी समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित / गैरहाजिर चल रहे थे इनके द्वारा न ही कोई सूचना रजिस्ट्री / डाक के माध्यम से उच्चाधिकारीगण दी गयी तथा न ही कोई मेडिकल प्रपत्र उपलब्ध करायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा उक्त पुलिस कर्मियों को अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता,उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने पर निलम्बित किया गया है ।