गुमशुदा लड़की की लाश डेढ़ महीने बाद थाने से महज 4 किलोमीटर दूरी पर बरामद,पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल,हत्या या ?

खेतासराय जौनपुर

स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहां गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव से गुजरने वाली बैंसों नदी में बृहस्पतिवार को एक महिला की लाश उतराई हुई मिली,मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,और महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने कोशिश शुरू की,शुक्रवार की शाम महिला की शिनाख्त हुई तो पता चला कि महिला का नाम रशीदा रुखसार पुत्री फिरोज अहमद निवासिनी मुस्तफाबाद थाना खेतासराय जनपद जौनपुर है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों के बीते 19 मई को ही संबंधित थाने में दर्ज करवाई थी।

परिजनों की मानें तो रशीदा (20 वर्ष) आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में स्थित ओम प्रकाश मिश्रा कॉलेज में बी एस सी प्रथम वर्ष की छात्रा थी बीते 13 मई को छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली लेकिन शाम को वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की का कुछ पता न चला तो खेतासराय थाने में 19 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई,वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के लगभग डेढ़ महीने के बाद छात्रा की लाश बरामद हुई।

वहीं इस घटना ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं,क्योंकि जिस लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी उसकी लाश थाने से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मिली अगर समय रहते पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो शायद आज रशीदा जिंदा होती,वहीं लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग दबी जबान इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं,वहीं पुलिस की मानें तो घर वालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है,और पुलिस किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है,अब यह देखना होगा कि क्या पुलिस छात्रा की लाश और गुमशुदगी से जुड़ी गुत्थी सुलझाने में कामयाब होती है या फिर गुमशुदगी रिपोर्ट की ही तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी थाने की अलमारी में रखी फाइलों के बीच धूल फांकने के लिए रख दी जाएगी।