पूर्वांचल के क्रिकेटरों का बीसीसीआई के खिलाफ हल्ला बोल,जौनपुर में कोच पंकज यादव ने...

जौनपुर यूपी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टीम सिलेक्शन के दौरान पूर्वांचल के खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ पूरे पूर्वांचल में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं एक तरफ जहां महाराष्ट्र में मुंबई और विदर्भ के नाम से एक ही राज्य की तीन टीमें,और गुजरात,बड़ौदा के नाम से 2 टीमें रणजी ट्रॉफी में भाग ले रही हैं,तो वहीं देश में सबसे अधिक आबादी वाले प्रदेश से सिर्फ एक ही टीम को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है जिस से राज्य की प्रतिभाओं के साथ न्याय नहीं हो पाता है।

इसी चीज को लेकर पूर्वांचल के अलग अलग जिलों में लगातार युवा खिलाड़ी बीसीसीआई के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं,इस संबंध में जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और बर्लास क्रिकेट एकेडमी के कोच पंकज यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में से सिर्फ 41 जिलों को ही प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मान्यता दी गई है,जो बीसीसीआई समेत प्रदेश के खिलाड़ियों को दिया जाने वाला बड़ा धोखा है,इसलिए हम लगातार पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के गठन की मांग कर रहे हैं।

गौर तलब रहे कि कुछ दिन पूर्व ही पूर्व रणजी खिलाड़ी और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने भी बीसीसीआई को खत लिख कर प्रदेश में 4 अलग अलग टीमों को मान्यता देने की मांग की गई है,लेकिन उनकी इस मांग को बीसीसीआई कितना महत्व देता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा,फिलहाल पूर्वांचल के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन कर पूर्वांचल को 25 प्रतिशत का कोटा देने की मांग कर रहे हैं क्योंकि खिलाड़ियों की मानें तो एसोसिएशन की मिलीभगत से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अवसर मिल रहे हैं जबकि पूर्वांचल के खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया जा रहा है।