फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 70 लाख की अफीम सहित एक तस्कर को पकड़ा एक हुआ फरार

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अफीम की खेप सहित एक तस्कर को पकड़ा एक हुआ फरार पुलिस ने 2 किलो अफीम जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है इसके साथ एक को गिरफ्तार किया। शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी एवं उनकी टीम द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान सतईया पट्टी मोड़ से डालचन्द किसान पुत्र टोंडीलाल निवासी मोहल्ला संजय नगर बंटी ठाकुर वाली गली थाना बारादरी जिला बरेली को 2 किलो अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है इसके साथ गिरफ्तार किया गया एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा फरार अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम परचई थाना शाही जिला बरेली की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को अभियुक्त से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि बह अपने साथी देवेन्द्र के साथ जाकर झारखण्ड से कम पैसों में अफीम खरीदकर ट्रेन व बस के रास्ते से यहाँ ले आकर अधिक दाम पर बेचते हैं। उक्त अफीम इन दोनों व्यक्तियों द्वारा झारखण्ड से लाई गयी थी और इसको रामपुर मिलक में ले जाकर बेचने की तैयारी थी कि पकड़े गये। फरार अभियुक्त को तलाश किया जा रहा है शीघ्र ही गिरफ्तार कर अफीम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। पकड़ा गया अभियुक्त खुद मोबाइल फोन नहीं रखता है मोबाइल फोन अभियुक्त देवेन्द्र के पास है जिसके द्वारा झारखण्ड के तस्करों से बातचीत की जाती है। अफीम तस्कर को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत हेड कांस्टेबल अनुज कुमार चौधरी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल कपिल कुमार चौधरी कांस्टेवल रजत कुमार शामिल रहें।