हरदोई पुलिस ने मासूम की रेप के बाद हत्या की घटना का किया खुलासा, रिश्ते के चाचा ने ही शराब के नशे में वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हरदोई। टड़ियावां में दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें मृतका के पिता ने गांव के राघवेंद्र पर रंजिशन हत्या करने आरोप लगाया था। पुलिस जांच में वह निर्दोष पाया गया और पता चला कि रिश्ते के चाचा ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को लालापुरवा के पास से गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि टड़ियावां थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम बच्ची बीते 17 जून दोपहर को महुआ बीनने गई थी। उसी बीच से वह लापता हो गई। जिसे परिजनों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिली। इसके बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी लेकिन फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 18 जून गुरुवार की सुबह महुआ के पास बच्ची के कपड़े मिले और 50 मीटर दूर उसका शव गन्ने के खेत में पाती से ढका हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। बात आगे बढ़ते देख एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने सीओ के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इसके कुछ देर बाद एसपी केशव चंद गोस्वामी ने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वाट, सर्विलांस और एसओजी समेत कई टीमों को खुलासे के लिए लगाया। मासूम के पिता ने गांव के ही राघवेंद्र पर रंजिशन दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताक्ष की तो वह निर्दोष पाया गया। सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई आगे की जांच पड़ताल में रिश्ते के चाचा छुन्नू को घटना में शामिल पाया गया। जो हरियाणा के पानीपत में नौकरी करता था और 18 जून को ही घर वापस आया था।

एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी खेत में बैठकर शराब पीने के बाद घर जा रहा था, उसी समय उसने बच्ची को महुआ बीनने के लिए खेत पर जाते हुए देखा। इसके बाद उसने घर से खेत पर जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब वह चिल्लाई तो आरोपी ने मासूम का मुंह और नाक दबा दिया। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी ने जुर्म को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को लालापुरवा के गढ़ी मोड़ पुलिया के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जिसको मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं।