टूटे हुए खम्बो की वजह बाधित विधुत आपूर्ति सुचारू हेतु देर रात्रि तक डटे रहे विधुत अधिकारी

फ़िरोज़ाबाद/सिटी अपडेट: गर्मी के दिनों में बिना बिजली एक पल भी रह पाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। यही अगर आंधी व बारिश के कारण बिजली के पोल टूट कर गिर जाए या कोई पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर जाये तब विधुत कर्मियों एवं अधिकारियों की भी नींद उड़ जाती है क्योंकि फिर उनके फोन घनघनाते है । बिजली कर्मी दिन रात की बिना परवाह किये उपभोक्ताओं को बिजली सुचारु करने के लिए लग जाते है।

विद्युत वितरण उपखंड मोहम्मदाबाद के बिजली कर्मियों एवं अधिकारियो द्वारा भी पचोखरा उपकेंद्र के तीन फीडर लाईनों सलेमपुर, नगला दल और हिम्मतपुर की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु बिना कार्य समय की परवाह किये देर रात्रि तक लगे रहे। बताते चलें कि तेज आंधी के कारण तीनो फीडरों के कुछ विधुत खम्बे एवं तार टूट गए थे जिसकी वजह विधुत आपूर्ति बंद हो गई थी।आंधी बंद होने के पश्चात से ही अधिशासी अभियंता संजय कुमार एवं उपखण्ड अधिकारी वीरेंद्र सिंह अपने अधीनस्थ अवर अभियंता अनुज भारद्वाज के साथ देर रात्रि 12 बजे तक लगे रहे। अधिशासी अभियंता सजंय कुमार ने बताया कि जहाँ खम्बे टूट गए थे वहाँ नए खम्बे लगवाकर और जहाँ बिजली लाइन कमजोर है वहाँ उसे बदलवा कर फीडर लाइन सलेमपुर,नगला दल एवं हिम्मतपुर की विधुत आपूर्ति चालू करा दी गईं।देर रात्रि तक मौके पर अधिशासी अभियंता संजय कुमार एवं उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह , अवर अभियंता अनुज भारद्वाज के साथ मौजद रहे।