तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मारी वैगनआर कार में टक्कर,कार चालक की हालत गम्भीर

ब्रेकिंग न्यूज

फ़िरोज़ाबाद, पचोखरा।रैमजा गांव से गलीचा के कारीगरों को आगरा ले जा रही बस और टुंडला से आ रही वैगनार कार में हुई जोरदार टक्कर।
टक्कर इतनी तेजी से हुई कि बस और वैगनार कार पलटे खाई में।

वैगनार मैं बैठे अमन गोस्वामी पुत्र ग्रीस गोस्वामी हुआ गंभीर रूप से घायल।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को पुलिस की सहायता से भेजा गया जिला अस्पताल।
मौके पर थाना पचोखरा पुलिस पहुंची। घायल व्यक्ति अमन बछगांव का है निवासी। हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने आगरा किया रेफर।मामला थाना पचोखरा क्षेत्र के हिम्मतपुर का।