आम आदमी पार्टी ने NEET परीक्षा के परिणाम को लेकर किया प्रदर्शन

बरेली आम आदमी पार्टी ने NEET की परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष राम सिंह मौर्य के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम के माध्यम से सौंपा।जिला अध्यक्ष रामसिंह मौर्य का कहना है कि NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक ओर जहां संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा है तो वहीं सरकार परीक्षाओं का पेपर लीक कराने में जिम्मेदार है। नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। आरोप है कि NEET परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, लेकिन 4 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही NEET की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये, एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव है, क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 4 या 5 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकते हैं। इससे प्रतीत होता है कि NEET की परीक्षा में गंभीर भ्रष्टाचार किया गया है।