मऊ विकास खंड के ग्राम पंचायतों में सफाई न होने से भड़के खण्ड विकास अधिकारी राम जी मिश्रा, दिए कड़े निर्देष

ग्राम पंचायतों में सफाई न होने से भड़के खण्ड विकास अधिकारी राम जी मिश्रा

चित्रकूट विकासखंड मऊ के खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा ने ग्राम पंचायत कोनिया और बरियारी कला का किया निरीक्षण जिसमे पंचायतों में नालियों और सड़कों की सफाई न होने से भड़के और उन्होंने कहा 4 दिवस के अंदर में करे सफाई कार्य समस्त सचिव व ग्राम प्रधान को लगाई फटकार तथा जिसमे बीडीओ मऊ ने जानकारी देते हुए बताया की बरियारी कला ग्राम पंचायत में कुछ स्थितियां ठीक ठाक है और ग्राम प्रधान सचिव को निर्देश दे दिए गए है की आने वाले बरसात के समय में ऐसी स्थितियां दुबारा उत्पन्न न हो कराए सफाई व खण्ड विकास अधिकारी मऊ द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर लगातार भ्रमण कर पंचायतों का ले रहे जायजा जिसमे उन्होंने कहा कि बरसात आने के पहले समस्त गांव में जल जमाव न हो नाली की सफाई और सड़कों की सफाई ,झाड़ियों का कटान हेतु निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं जहां समस्त सचिव ग्राम प्रधान को जल प्रबंधन समिति की बैठक में बुलाकर लगातार कड़े निर्देष दिए जा रहे है लेकीन ग्राम पंचायत कोनिया में नालिया बजबजा रही है नालियों के झाड़ियां निकल आई है तथा तथा जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार व ग्राम ग्राम प्रधान विकास सिंह तथा जल प्रबंधन समिति को कड़े निर्देष दिए है की चार दिवस में नालियों, सड़कों, तथा झाड़ियों की कटान सफाई करवा कर फोटो उपलब्ध करवाए अन्यथा कड़ी विभागी कारवाई की जायेंगी।।