अफवाह में भाजपा की जिस सीट पर था बड़ा खतरा,वही सीट मंडल में जितिन प्रसाद के रूप में नंबर एक पर रही।

अफवाह में भाजपा की जिस सीट पर था बड़ा खतरा,वही सीट मंडल में जितिन प्रसाद के रूप में नंबर एक पर रही।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

बरेली मंडल में भाजपा की जिन सीटों पर हार की अफवाह बनी हुई थी उन्हीं सीटों में पीलीभीत जनपद से भाजपा के उम्मीदवार जितिन प्रसाद में जीत दर्ज की बल्कि बरेली मंडल में जितिन प्रसाद ने जीत का रिकॉर्ड बनाते हुए नंबर एक स्थान पर रहे। बताया जा रहा था बरेली मंडल की जनपद पीलीभीत की सीट हॉट सीट मानी जा रही थी क्योंकि यहां पर पूर्व में मेनका गांधी और वरुण गांधी का कब्जा निरंतर बना हुआ था वहीं भाजपा ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद को पीलीभीत की कमान सौंपी।हालांकि पीलीभीत से कई लोगों ने स्थाई सांसद का हवाला देकर भाजपा हाई कमान से टिकट दिए जाने की मांग की थी,मगर भाजपा हाई कमान ने पीलीभीत जनपद से स्थाई नेता को चुनकर पीलीभीत जनपद के पड़ोसी जिले से सरकार में लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद को पीलीभीत जिले से सांसद पद का उम्मीदवार बनाया।जिससे पीलीभीत के तमाम दिग्गज नेताओं सहित पीलीभीत वासियों को निराशा हाथ लगी मगर चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी जनसभा ने सारे समीकरणों को उलट पलट कर रख दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान पीलीभीत के सभी नेताओं को भरोसे में लेकर जितिन प्रसाद को एक बड़ी जीत दिलाने की बात रखी।बही पीलीभीत के सभी दिग्गज नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मान रखते हुए पूरे तन मन धन और जी जान से सांसद उम्मीदवार जितिन प्रसाद की जीत को सुनिश्चित करने के लिए दिन रात मेहनत की, जिसके परिणाम स्वरूप जितिन प्रसाद ने मंडल में सबसे ज्यादा 164000 मतों से सपा से अपने प्रतिद्वंदी भगवत शरण गंगवार को मात देकर जीत दर्ज की।हालांकि जितिन प्रसाद की यह जीत पूर्व सांसद वरुण गांधी के मुकाबले कम रही है,वही 34804 मतों से बरेली में भाजपा के छत्रपाल गंगवार ने जीत दर्ज की,इसके अलावा 55379 मतों से शाहजहांपुर से भाजपा के अरुण सागर ने जीत दर्ज की है तथा सपा से नीरज मौर्य ने 15969 तथा सपा के आदित्य यादव ने 34991 मतों से जीत दर्ज की है।मगर बरेली मंडल में नंबर एक पर पीलीभीत जनपद से भाजपा के जितिन प्रसाद के रूप में रही है।जितिन प्रसाद की जीत के क्रम में कार्यकर्ताओं में जो जोश का माहौल बना हुआ है सभी तरफ मिठाई बांट कर मुंह मीठा कराया जा रहा है।लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद जितिन प्रसाद ने कहा है कि पीलीभीत में जमकर विकास होगा।