पीलीभीत में शौच को जा रही 14 वर्षीय बालिका के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़,जहानाबाद पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपित युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

शौच को जा रही 14 वर्षीय बालिका के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़,पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपित युवक को किया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के रिया ईट भट्ठे पर काम करने वाले एक परिवार की 14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ शौच को जाते समय उस दूसरे समुदाय के नावेद नामक युवक ने बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर दी।वहीं शिकायत पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल 354 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7,8 के अंतर्गत आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत रिया ब्रिक फील्ड पर मजदूरी का कार्य करने वाले एक परिवार की 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ शौच को जाते समय दूसरे समुदाय के नावेद नामक युवक ने बुरी नीयत से दबोचते हुए छेड़छाड़ कर दी,नवालिग बालिका के द्वारा शोर शराबा किए जाने पर आरोपित नावेद बालिका को कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।पीड़ित बालिका की मां के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस से लिखित तौर पर शिकायत की गई जिस पर थाना जहानाबाद पुलिस ने मामला दो समुदायों से जुडा होने के कारण मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल धारा 354,506 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा पीलीभीत उच्च अधिकारियों के आदेशो निर्देशों के क्रम में जहानाबाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपित युवक नावेद पुत्र नामालुम निवासी कस्बा जहानाबाद मोहनलाल नई बस्ती जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त प्रकरण पर मीडिया को जानकारी देते हुए जहानाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला के द्वारा बताया गया है पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन बरेली डॉ राकेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया के दिशा निर्देशन में मुकदमा के वांछित आरोपित नावेद पुत्र हबीब बक्श निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार पर जेल भेजा गया।