पीटीआर के गाइड को महिला पर्यटक का फोटो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा, महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टूरिज्म सत्र के दौरान दूर दराज से पर्यटक परिवार के साथ पर्यटन का आनंद लेने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व आते हैं। इस दौरान कई बार पर्यटकों का मार्गदर्शन करने वाले गाइड पर्यटकों के साथ फोटो ले लेते हैं। अब गाइड द्वारा लिए गए यह फोटो उसके खिलाफ कार्रवाई की वजह बनने जा रहे हैं। इस पूरे मामले में महिला पर्यटक के परिजनों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। जिसके बाद वन विभाग द्वारा अब गाइड के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है।
दरअसल बीते दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में पर्यटन पर आई एक महिला के कुछ फोटो सलमान नाम कें गाइड ने खींच लिए थे। इन फोटो को गाइड सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। जब महिला पर्यटक के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो महिला के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर से की। शिकायत मिलने के बाद डिप्टी डायरेक्टर ने पूरे मामले में पुलिस को अवगत कराते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ मामले की शिकायत मिलने के बाद माधोटांडा पुलिस द्वारा आरोपी गाइड सलमान को हिरासत में ले लिया गया है। मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व कें डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि एक पर्यटक के द्वारा शिकायत करते हुए बताया गया कि उसकी फैमिली के कुछ फोटो गाइड ने खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। पूरे मामले में पुलिस को लीगल एक्शन के लिए पत्र दिया गया है।