बसपा के बिना सत्ता परिवर्तन की बात बेबुनियाद,4 जून को बहन जी बनेंगी किंग मेकर! शहनवाज आलम

जौनपुर यूपी

उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर की 73 और 74 लोकसभा सीट वो लिए प्रचार थम चुका है शनिवार को दोनों सीटों पर मतदान होना है,एक तरफ जहां सपा और भाजपा की निगाहें जौनपुर की दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने पर टिकी हैं तो वही जौनपुर की दोनों सीटों के लिए बसपा ने भी पूरा दम खम लगा दिया है,गौर तलब रहे कि 2019 के चुनाव के दौरान बसपा ने जहां जौनपुर की सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी तो वहीं महज कुछ वोटों के अंतर से मछलीशाहर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।

इसी क्रम में बसपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि पार्टी ने पूरे दम खम से दोनों सीटों पर प्रचार किया है,खुद बहन कुमारी मायावती जी ने भी जौनपुर की धरती पर ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है,और अब हमारा कैडर गांव गांव पूरी सतर्कता के साथ मतदान कराने की जिम्मेदारी में लगा हुआ है,जौनपुर में सांसद रहते श्याम सिंह यादव ने बहुत से काम किए हैं और खास तौर से सांसद ने जौनपुर के विकास से जुड़े सवालों को सांसद में बेहतर तरीके से उठाया है,कई बार तो उनके उठाए सवाल नेशनल न्यूज की सुर्खियां भी बने हैं,इसलिए हमें जौनपुर की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो एक बार फिर बहन जी के हाथों और उनके विचारों को मजबूत बनाने का काम करेगी।

शहनवाज आलम ने कहा कि 2024 में परिवर्तन की लहर है और यह परिवर्तन बसपा के बिना नहीं हो सकता हमारी पार्टी अकेले चुनाव पद रही है लेकिन केंद्र में बनने वाली कोई भी सरकार हमारे बिना नहीं बन सकती आगामी 4 जून को बहन जी किंग मेकर के रूप में सामने आएंगी,आखिरी में शहनवाज आलम ने कहा कि 25 मई को जौनपुर में लोकतंत्र का महापर्व है हम जौनपुर की जनता से अपील करते हैं कि वो अपने काम काज को छोड़ लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें।