सांखला उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिणाम रहा शानदार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित

*पाली सिटी*

सांखला उच्च माध्यमिक

विद्यालय का परिणाम रहा शानदार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

नीतू वैष्णव पुत्र जगदीश वैष्णव ने 12 वीं कला वर्ग में 94.% अंक हासिल किए। नीतू वैष्णव पाली में सांखला उ.मा. वि. पाली का छात्रा है

सांखला उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिणाम रहा शानदार आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 12वीं कला वर्ग का परिणाम अद्भुत अद्वितीय रहा । सांखला उच्च माध्यमिक विद्यालय के 18 छात्र-छात्रा द्वारा 12वीं कला वर्ग की परीक्षा दी जिसमें 4 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। नीतू वैष्णव ने 94% तरुणा जांगिड़ ने 91.60 राजपाल सिंह ने 90 .40 वहीं पुजा जांगिड़ ने 90,20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया चारों ही छात्रों ने इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भारद्वाज द्वारा सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी साथ ही साथ सभी अध्यापक गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।