राजपुरोहित प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म कलेजे का टुकड़ा का ट्रेलर हुआ रिलीज

पाली सिटी राजपुरोहित प्रोडक्शन के बैनर तले एवं निर्माता-निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली पाली राजस्थान के सफल निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म कलेजे का टुकड़ा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया यह ट्रेलर राजपुरोहित प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है फिल्म की जानकारी देते हुए प्रबल सिंह मण्डली ने बताया कि यह फिल्म पाली जिले में बनाई गई है जिसमें कुछ पुराने अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ कई नए कलाकारों ने भी काम किया है खास बात यह है कि फिल्म देखने पर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि कलाकार नए हैं क्योंकि सभी ने बेहद शानदार और स्वाभाविक अभिनय किया है फिल्म कलेजे का टुकड़ा में माता-पिता की सेवा त्याग और उनके प्रति सम्मान को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है। यह फिल्म समाज को माता-पिता के प्रति एक गहरा और सकारात्मक संदेश देती है फिल्म की कहानी व गीतकार स्वयं गजेन्द्र सिंह मण्डली हैं मेकअप मैन किशनलाल सैन कैमरामैन प्रबल सिंह मण्डली फिल्म की कास्टिंग लोकेशन चयन और कलाकारों की वेशभूषा का निर्धारण गजेन्द्र सिंह मण्डली द्वारा किया गया है। वहीं डबिंग एडिटिंग एवं तकनीकी कार्य प्रबल सिंह मण्डली ने संयुक्त रूप से किया है फिल्म के मुख्य कलाकारों में गजेन्द्र सिंह मण्डली तिहरी भूमिका ताड़केश्वर शुक्ला नरेश शर्मा खुशबू चैहान मुसर्रत बानो स्वर्गीय प्रकाश सिंह राजपुरोहित राधेश्याम भाटी हनुमान मारवाड़ी मंगल सिंह राजपुरोहित शामिल हैं इसके साथ ही कई नए कलाकारों में प्रवीण गोयल दिनेश कुमार संजू बंजारा विजय सिंह राजपुरोहित आशा मूंदड़ा पल जैन संतोष बोराणा भव्य जांगिड़ राधा शुक्ला मेघा राजपुरोहित नरपत राम लक्ष्मण वाल्मीकि स्वर्गीय सुख सिंह राजपुरोहित शाहरुख खान कुंदन सिंह राजपुरोहित बाबूलाल साहू शैतान सिंह राजपुरोहित युवराज सिंह रतनलाल कुमावत, मांगुसिंह डेंडा रंजना शर्मा रमेश गुजरिया नील अजमेरी आदि नें अपने शानदार अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है फिल्म कलेजे का टुकड़ा का भव्य प्रीमियर वर्ष 2026 जनवरी में पाली में धूमधाम से किया जाएगा।