डेंगू और मलेरिया की बीमारी से बचाव के लिए पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के निर्देश पर नगर में कराया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव।

डेंगू और मलेरिया की बीमारी से बचाव के लिए पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के निर्देश पर नगर में कराया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

भीषण गर्मी में मच्छर से मलेरिया और डेंगू व अन्य संक्रामक रोग उत्पन्न ना हो इसलिए नगर पालिका परिषद की ओर से शहर के वार्डों के मोहल्ले में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है।पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सफाई निरीक्षक और शहर के सभी वार्डों के सफाई नायको को निर्देश दिए हैं कि शहर के मोहल्लों की सभी गलियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए। इसी के चलते रविवार को शहर के मोहल्ला कुंवरगढ़,पूरनमल, इनायत गंज,मोहल्ला गोपाल सिंह,दूधिया मंदिर रोड,गीता मंदिर रोड आदि क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कराया गया।पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद हुए मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा नालियों और सड़क के किनारे उगी हुई घास को भी साफ करने के निर्देश दिए हैं।पालिका कर्मचारी सुबह के समय मोहल्लों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं और दोपहर में बारी-बारी से मोहल्ले में मोहल्लों की गलियों में जाकर कीटनाशक दवाई के छिड़काव कर रहे हैं। जिससे कि मच्छरों से निजात मिल सके और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके।