चकिया- लोकसभा अपना दल प्रत्याशी ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने ताना-बाना कस लिया है।और लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल ने गुरुवार को चकिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।और जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात किया।

नगर के वार्ड नंबर 6 में गुरुवार को अपना दल एस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल के द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं उससे पूर्व कार्यालय पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। वहीं प्रत्याशी रिंकी कोल ने लोगों से समर्थन मांगा।और उसके बाद नगर भ्रमण कर आम जनता से भी मुलाकात कर जनसमर्थन और सहयोग की अपील की?। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक जून को अपने-अपने भूत पर पहुंचकर वोट देने जरूर जाएं।

इस दौरान विधायक कैलाश खरवार, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सुरेन्द्र सिंह,चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव,उमाशंकर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पवन जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कुंदन गौंड, प्रदीप मौर्या,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुषमा पटेल, दिव्या जायसवाल, सभासद मीना विश्वकर्मा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।