पीलीभीत एसपी के निर्देश पर सिपाही और दो युवती तथा एक अन्य व्यक्ति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का हुआ मुकदमा दर्ज,कब्र से दफन शीरी के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा।

बिग ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

एसपी के निर्देश पर सिपाही और दो युवती तथा एक अन्य व्यक्ति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का हुआ मुकदमा दर्ज।

मुकदमा दर्ज होते ही कब्रिस्तान में दफन हुई मृतक शीरी के शव को जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट प्रखर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया तथा कोतवाल जहानाबाद मुकेश शुक्ला तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकलवा कर पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

मृतक युवती के पिता की शिकायत पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देश पर सिपाही और दो युवती और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का हुआ कोतवाली जहानाबाद में मुकदमा दर्ज।

बीते ईद पर्व के दूसरे दिन संदिग्ध अवस्था में हुई थी शीरी नामक युवती की मौत।

माता-पिता की अनुपस्थिति में आनन फानन में कराया गया था मृत युवती के शव को नजदीक के कब्रिस्तान में दफन।

मृतक युवती के मोबाइल फोन में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिलने पर मृतक युवती के परिजनों को हुआ था शक।

मृतक युवती के पिता इकबाल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देश पर जहानाबाद पुलिस के द्वारा धारा 302,34, 427,506 के अंतर्गत आरोपित साहिम निशा, शमा निवासी गण अमखड़ीया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत और सिपाही राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुकदमा दर्ज होते ही प्रशासन के द्वारा मृतक युवती शीरी का कब्रिस्तान में दफन शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया।