पीलीभीत वासियों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश का जिला पीलीभीत पहले मुंबई फिर पेरिस बनेगा,सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुंबई बनाने की बात पर पूर्व में कर चुके हैं टिप्पणी।पहले पीलीभीत की सड़कों को

पीलीभीत वासियों के लिए बड़ी खबर।

उत्तर प्रदेश का जिला पीलीभीत पहले मुंबई फिर पेरिस बनेगा,सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुंबई बनाने की बात पर पूर्व में कर चुके हैं टिप्पणी।पहले पीलीभीत की सड़कों को गड्ढामुक्त करें।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।
लोकसभा चुनाव 2024

यूपी में जनपद पीलीभीत को पहले मुंबई फिर उसके बाद पेरिस बनाया जाएगा।पीलीभीत बहेड़ी भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद चुनावी सभाओं में पीलीभीत जनपद के नगर वासियों को चुनावी घोषणा करते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पीलीभीत को मुंबई बनाऊंगा।जितिन प्रसाद के इस संबोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कटाक्ष किया कि कोई काशी को क्योटो बना रहा है तो कोई पीलीभीत को मुंबई बना रहा है।बात पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई कि भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने पीलीभीत के मोहल्ला खकरा पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा में पीलीभीत को पेरिस बनाने की बात कह दी।बही अब पीलीभीत की जनता हैरान और परेशान है कि अगर पीलीभीत मुंबई और पेरिस बन गया तो यहां के गरीब लोग कहां जाएंगे।आपको बता दे भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मिनिस्टर हैं और हैरान करने की बात यह है कि यहां की सड़के बंटी रही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही हैं। पीलीभीत जनपद में कहीं कोई सड़क पापड़ की तरह उछल रही थी तो कहीं पर जूते की ठोकर से निर्माण अधीन सड़क उखड़ रही थी।सोशल मीडिया में जमकर घटना के वीडियो वायरल हुए मगर जिम्मेदार लोगों पर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं हुई।अब जब चुनाव का समय है और 19 अप्रैल को पीलीभीत जनपद में प्रथम चरण का मतदान होना है सभी प्रत्याशी पीलीभीत की जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं।पीलीभीत में लोकसभा चुनाव का समीकरण जातिवाद पर बटा हुआ नजर आ रहा है।भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद की प्रबल रूप से सीधी टक्कर सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार से मानी जा रही है।वहीं अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू बसपा प्रत्याशी हैं और कुछ हद तक दलित और मुस्लिम वोट लेकर भाजपा का ही नुकसान कर सकते हैं।जनता में योगी और मोदी का क्रेज बरकरार है।अब देखना यह होगा किया 19 अप्रैल 2024 को प्रथम चरण में पीलीभीत जनपद के चुनाव में जनता किस और मतदान करती है।