पीलीभीत लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत पहुंचे, जनसभा को किया संबोधित। पीएम और सीएम ने अपने संबोधन में मेनका गांधी और वरुण गांधी

पीलीभीत लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत पहुंचे, जनसभा को किया संबोधित।
पीएम और सीएम ने अपने संबोधन में मेनका गांधी और वरुण गांधी का नहीं किया कोई भी जिक्र।

मंच का संचालन पीलीभीत पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा किया गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में आयोजित जनसभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी अपने निर्धारित समय पर पहुंचे तथा पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया है।इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे है।जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विक्रम संवत 2081 हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाए दी।शक्ति स्वरूपा मां की हम सभी उपासना करते हैं उसी मां शक्ति को समाप्त करने की बात करते हैं।सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति पर ना जाकर कांग्रेस अपना असली रूप दिखाकर देश के महापुरुष का अपमान करने का कार्य कर रही है।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के भव्य मन्दिर में सभी देशवासियों ने राशि दी उससे भव्य प्रभु श्री राम के निर्माण में सम्मान पूर्वक निमंत्रण दिया गया तो उस ठुकराने का पाप किया।आज देश के विभिन्न हिस्सों में नाव वर्ष विक्रम संवत 2081 मनाया जा रहा है।आज से मां शक्ति स्वरूपा चैत्र की नवदुर्गा की उपासना करने वाला भी प्रथम दिवस है।आज गुड़ी पड़वा का पावन?? दिवस मनाया जाता है।जब मेरा कार्यक्रम पीलीभीत के लिए निर्धारित किया गया था तो मैंने कहा था 9 अप्रैल को नवरात्र प्रारंभ होंगे, फिर कैसे तैयारी होगी, मगर आप सभी मां शक्ति स्वरूपा मातायें बहनें अपना आशीर्वाद देने आई मुझे देने आईं मैं सदैव आपका कटिबद्ध रहूंगा।मैं सभी सिख गुरुओं को भी नमन करता हूं कुछ ही दिनों में वैशाखी का पावन पर्व आने वाला है मैं उसकी भी शुभकामनाएं देता हूं।सारे देश में बस एक ही बात गूंज रही है
"फिर एक बार
मोदी सरकार"
"अबकी बार
400 पार"
जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं,
तो नतीजे भी सही मिलते हैं,और आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं।"सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन से मैं बाज लड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं"
ये बोल भारत की वीर परम्परा के प्रतीक हैं,ये बोल दिखाते हैं कि लक्ष्य कितना ही कठिन क्यों न हो भारत अगर ठान लेता है तो सफलता हासिल करके रहता है।आज हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं कहीं पर
4 लेन कहीं पर
6 लेन कहीं पर
8 लेन निरंतर बनते जा रहे हैं।"तुष्टिकरण के दल-दल में डूबी कांग्रेस ने घोषणा पत्र भी ऐसा दिया है जो मुस्लिम लीग का लग रहा है।विकसित भारत संकल्प के साथ जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना तो आपको गर्व हुआ,
हमारे चंद्रयान ने जब चंद्रमा पर हमारा तिरंगा लहराया तो गर्व हुआ ना।हमारे कल्याण सिंह जी ने राम मंदिर के लिए अपना जीवन और सरकार समर्पित कर दी।देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान दिया। लेकिन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है।जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को भविष्य में लाभ मिलने की बात कही है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान पूर्व की विपक्ष सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार होता था विकास कार्य जमीन पर नहीं दिखते थे भाजपा सरकार में विकास कार्य जमीन पर दिख रहे हैं भ्रष्टाचार खत्म हुआ है।किसानों के सम्मान निधि उनके खाते में पहुंच रही है।नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत लोकसभा से प्रत्याशी जितिन प्रसाद को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।मंच पर उपस्थित आदित्यनाथ योगी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा पूर्व की सरकारों में माफिया खुलेआम घूमते थे मगर अब माफिया जेल में है।मां बहन बेटी खुलेआम बिना किसी भाई के सड़कों पर निकलती हैं।भाजपा सरकार में जमकर विकास हुआ है।किसी के साथ कोई भी पक्षपात नहीं हुआ है।मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम पीलीभीत की मां गोमती उद्गम स्थल को नमन करते हुए अपना उद्बोधन दिया।गन्ना किसानों को पिछली सरकारों के तहत हमारी सरकार उचित दाम देकर उसको समय सीमा पर उसकी राशि देने का कार्य कर रही है। आज हम अपने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को उसका लाभ सीधे उनको मिल रहा है। पहले किसानों को यूरिया के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती थी दलालों के माध्यम से उसका दोगुना 3 गुना पैसा देकर यूरिया को लेने का कार्य किया जाता था और अब हमारी सरकार में किसानों को सरकारी मूल्य पर ही यूरिया देने का काम कर रही है।गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों ने अपने बलिदान के साथ एक इतिहास रचने का कार्य किया जिसको पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपनी मानसिकता को दर्शाने का कार्य किया, हमारी सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वप्न उनके बलिदान को 26 दिसम्बर वीर बालदिवस घोषित करने का कार्य किया है।पहले आपका एक वोट जब गलत हाथों में जाता था तो भ्रष्टाचारियों को और भ्रष्टाचार करने का मौका मिलता था और आज आपका एक वोट उन्हीं भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का कार्य करता है।भ्रष्टाचार में संलिप्त सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली
आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने वाली
देश के अंदर पथराव करने वाली,नौजवान के रोजगार के साथ खिलवाड़ करने वाली, अन्नदाता किसानों को आत्म हत्या करने को विवश करने वाली सरकारें आती थी,लेकिन 2014 में 2019 जब अपने अपने वोट की कीमत को समझा उसी दिन से आज बदलते हुए भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों देखने का कार्य आप सब लोग देख रहे हैं।अंत में पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद एवं बरेली से लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को आप अपना आशीर्वाद के रुप में वोट देकर अपने माननीय प्रधानमंत्री जी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा है कि मैं आपका ही हूं आप मुझे गैर ना मानो,अबकी बार पीलीभीत का जमकर विकास होगा। खास बात यह रही कि पीलीभीत जनपद मेनका गांधी और वरुण गांधी का खास गढ़ माना जाता है मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपने संबोधन के दौरान ना ही मेनका गांधी का और ना ही वरुण गांधी का जिक्र किया जो जनता में काफी चर्चा का विषय बना रहा।मंच का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल के द्वारा किया गया है।इस दौरान मंच पर बरेली से पूर्व सांसद संतोष गंगवार, गाना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार,नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद,बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा के अलावा कई भाजपा नेता उपस्थित रहे हैं।