*महदेव बगीचा राजेंद्र नगर पाली में आयोजित हुआ महाशिवरात्रि कार्यक्रम*

पाली सिटी

*महदेव बगीचा राजेंद्र नगर पाली में आयोजित हुआ महाशिवरात्रि कार्यक्रम*

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सिटी शहर के राजेंद्र नगर में माहदेव बगीचा में महाशिवरात्रि को लेकर भजन अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया| हेमराज गोयल एंड पार्टी मधुबाला राव उदयपुर द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रसूति दी गई इस मौके पर राजेंद्र नगर में महादेव विकास समिति द्वारा राईका ढाणी में महादेव बगीची के पार्किंग में महादेव व पार्वती के स्वांग रचे बालक,बालिकाओं ने मनमोहक झांकियां द्वारा प्रस्तुति दी गई| एव बर्फ का शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गई एवं महा आरती की गई व हवन किया गया राजेंद्र नगर महादेव बगीचे में एक मैला सा माहौल बन गया यह चारों तरफ खाने-पीने के व्यंजन के आइटम वह ठेले लगे व्यवस्था मे कानाराम देवासी, अध्यक्ष सोनाराम चौधरी दिलीप सिंह राजपुरोहित डॉ राधेश्याम त्रिवेदी रमेश शर्मा गोवर्धन देवासी मांगीलाल देवासी पप्पू शर्मा गोवर्धन देवासी युवा कांग्रेस अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे है।